टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी मांग ली थी। भारतीय बोर्ड ने भी उनकी मांग को मानते हुए उनका चयन नहीं किया। हालांकि बाद में बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई से बातचीत में खुलासा किया कि बुमराह जल्दी ही शादी करने वाले हैं। बुमराह संजना गणेशन के साथ शादी कर रहे हैं बता दें कि बुमराह का नाम इसके पहले कई लड़कियों के साथ जोड़ा जा चुका है.
#Jaspritbumrah #Jaspreetaffairs